पालघर : मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर घाटकोपर से उदयपुर जा रही एक स्लीपर कोच बस में एक यात्री खून से लथपथ पड़ा मिला। यात्री को कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना चारोटी के पास हुई। एक निजी ट्रेवल्स की बस घाटकोपर से उदयपुर जा रही थी, जिसमे घोड़बंदर से यात्री इस स्लिपर कोच बस में सवार हुआ।
दहानु तालुका के चारोटी में जब एक अन्य यात्री लघुशंका के लिए बस से उतरा तो यात्री के जूते पर खून लगा होने के कारण जब बस में तलाशी ली तो एक यात्री खून से लथपथ पड़ा मिला. बस चालक उसे इलाज के लिए कासा के उपजिला अस्पताल ले गया। लेकिन इससे पहले ही उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पता चला है कि उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था।
कासा पुलिस द्वारा यात्री की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और प्रारंभिक जानकारी मिली है कि उसकी जेब से कुछ ब्लेड मिले हैं.मामले की जांच जारी है ।
