बाल हनुमान मंदिर बोईसर में भव्य सुंदर कांड पाठ संपन्न

by | Nov 28, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : शहर के पूर्व में बाल हनुमान मंदिर यूनियन पार्क में भव्य सुंदर कांड पाठ का सुंदर आयोजन किया गया ।
इस पाठ में बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने भाग लेकर सुंदर कांड पाठ श्रवण करने का लाभ उठाया । पुजारी भरत राजगुरु ने बताया कि शनिवार को आयोजित इस पाठ में यूनियन पार्क,ओसवाल वंडरसिंटी, रूपरजत पार्क, टाटा हाउसिंग,केसर पार्क,बोईसर के सैकड़ो भक्तगणों व बजरंगदल के जिला सयोंजक सहित कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया ।

यह न्यूज जरूर पढे