हेडलाइंस18
पालघर के सातपाटी पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।चारों आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप और 14 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पालघर जिले में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चलाए गए कांबिंग ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध के पाम इलाके की एक बिल्डिंग में रहने की सूचना मिलने पर सातपाटी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ ढोले ने बिल्डिंग की तलाशी ली और फ्लैट नं. 103 में छापा मारकर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।इन अनधिकृत कॉल सेंटरों से इंडिया बुल्स कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी से कर्ज देने का दावा कर लोगो से संपर्क किया जा रहा था।व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस के फर्जी लोन फॉर्म भेजे जा रहे थे। उनसे जानकारी लेने पर पता चला है कि वे फोन पे, गूगल पे के माध्यम से लोगों से पैसा ले रहे थे और ग्राहकों को कंपनी का फर्जी पत्र भेजकर ऋण प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया शुल्क के रूप में बीमा, टीडीएस,जीएसटी के नाम पर ठगी कर रहे हैं। गिरफ्तार ठगो का जाल बिहार,पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना तक फैला हुआ था। यह कार्रवाई एसपी बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते,(स्थानीय अपराध शाखा) और सातपाटी के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ ढोले की टीम ने की है।
