Video | मामले की जांच कराएंगे,पुलिस ने समय रहते कार्यवाही की होती तो इस हत्या को टाला जा सकता था – देवेंद्र फडणवीस

by | Nov 23, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

श्रद्धा मर्डर केस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रद्धा की शिकायत वाला पत्र देखा है. उन्होंने कहा कि वह काफी गंभीर है. अगर इस पर कार्रवाई होती तो शायद श्रद्धा की जान बच जाती. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में जांच कराएंगे कि इस लेटर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

मुंबई : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( devendra fadanvis) ने कहा की श्रद्धा के मामले की जांच की जानी चाहिए। फडणवीस ने मीडियाकर्मियों से कहा, “किसी को दोष दिए बिना, हमें सच्चाई जानने की जरूरत है, अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो इस हत्या को टाला जा सकता था।”

23 नवंबर, 2020 को श्रद्धा ने पालघर जिले के तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की थी, जिसमें श्रद्धा ने आशंका जताई थी की आफताब उसे मारने और टुकड़े-टुकड़े करने धमकी देता था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये बात भी सामने आई है की स्थानीय पुलिस द्वारा विधिवत श्रद्धा के शिकायत को स्वीकार किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच भी की थी। हालांकी बाद में श्रद्धा ने अपनी पिछली शिकायत को वापस लेते हुए एक और पत्र दिया जिसमें इस मुद्दे को समाप्त करने का संकेत दिया गया था।

यह न्यूज जरूर पढे