राजकुमार
सोमवार को अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने सीएचसी सलोन में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. उसके बाद उन्होंने डीह विकास खंड में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. केंद्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाभी सौंपी और गोल्डन कार्ड धारकों को कार्ड भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज अमेठी की जनता उन्हें दीदी कहकर पुकारती है और उन्हें अपना आर्शीवाद देती है। अमेठी का सांसद चुने जाने के बाद यहां का तेजी के साथ विकास कार्य कराए हैं। अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चलते देश व प्रदेश में तेजी के साथ विकास कार्य हो रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय पहुंची मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया। शिक्षिकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली देखी और उसकी सराहना की।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का समाजसेवी ओमप्रकाश ने समर्थकों के साथ परशदेपुर कस्बे के कोल्ड स्टोर के पास पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार कौशल ने समर्थको के साथ मटियारा चौराहे पर सांसद का स्वागत किया। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह, शुभम कौशल, अजय मौर्या, रज्जन पांडेय, कमल चंद्र वैश्य, गुलाबचंद्र वैश्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।