Palghar : हत्या की गुत्थी डिटेक्शन ब्रांच ने सुलझाई , 3 हत्यारे सूरत से दबोचे गए

by | Nov 20, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : बंगाली मजदूर की चाकू मारकर हत्या कर फरार होने वाले तीन बिहारी आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार कर 24 घंटे में वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने अपराध सुलझाया है।यह सफलता परिमंडल 02 डीसीपी सुहास बावचे,एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में वालीव थाने के पीआई कैलाश बर्बे के नेतृत्व में पीआई मिलिंद साबले (अपराध ) की टीम ने पाई है।यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी है।

पुलिस ने बताया कि बिल्ड फॅब स्ट्रक्चर सिस्टम कंपनी ठाणे वालीव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उनकी कंपनी में काम करने वाले मजदूरों के लिए रॉयल इंडस्ट्रियल हब शिल्लोतरा के वसई पूर्व कामण स्थित एहसान सिद्दीकी की चाली में एक कमरे में रहने की व्यवस्था की गई थी. 17 नवंबर को सायं लगभग 06.30 बजे उक्त स्थान पर रहने वाले शख्स जयंतो मंडल एवं साहिल महफूज सिद्दीकी का कमरे में सामान रखने की मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया।इनमें शख्स 1).महफूज आलम जमीरुद्दीन सिद्दीकी उम्र 50 वर्ष, 2). साहिल महफूज सिद्दीकी उम्र- 25 साल, 3). राजा मिलकर जयंतो मंडल को गाली देने के बाद मुक्का मारने के बाद साहिल महफूज सिद्दीकी ने अपने बैग से चाकू निकाला और शख्स जयंतो मंडल पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.इस मामले में वालीव थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर को अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उक्त अपराध की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराध डिटेक्शन ब्रांच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तकनीकी विश्लेषण एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अपराध के अभियुक्तों की जाँच हेतु विभिन्न दल गठित किये।सूरत स्टेट-गुजरात में एक टीम भेजकर,टीम ने 1 ).मेहफुज आलम जमिरुद्दीन सिद्दीकी उम्र 50 वर्षे, 2). साहिल मेहफुज सिद्दीकी उम्र – 25 वर्षे,3 ).राजाबाबु श्रीनाथमंगल सिंह उम्र -32 वर्ष को सूरत राज्य-गुजरात अपने पैतृक गांव बिहार जाने की तैयारी करते हुए दिनांक 19 नवंबर को सूरत राज्य गुजरात से गिरफ्तार कर उन्हें थाने लाया गया तथा उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया,आगे की जांच पी.आई मिलींद साबले कर रहे है।

यह न्यूज जरूर पढे