हेडलाइंस18
रेलवे सुरक्षा बल के दो अधिकारियों को गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है। नालासोपारा रेलवे स्टेशन आरपीएफ इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया है।जिनके मार्गदर्शन में आरपीएफ जवान बेहतर तरीके से कार्य कर रहे है।

एसआईपीएफ/आरपीएफ बीडीटीएस के योगेशकुमार नर्मदाशंकर जानी व नालासोपारा आरपीएफ इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और पुलिस का आमजन के प्रति विश्वास पैदा करना व अन्य बेहतर कार्यो को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से उन्हे सम्मानित किया गया है।पिछले दिनों सीनियर डीएससी/बीसीटी विनीत खरब द्वारा गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक से नालासोपारा आरपीएफ इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया व योगेशकुमार नर्मदाशंकर जानी को सम्मानित किया।