पालघर | श्रद्धा हत्याकांड को लेकर विहिप-बजरंगदल का कल आक्रोश आंदोलन

by | Nov 18, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18

पालघर जिले के वसई की रहने वाली श्रद्धा की आफताब नामक दरिंदे द्वारा हत्या किए जाने के बाद उसे फांसी दिए जाने की लगातार मांग हो रही है। पालघर में श्रद्धा की हत्या के विरोध में विहिप बजरंग दल के क्षेत्रीय मंत्री शंकर गायकर की अगुवाई मे आक्रोश आंदोलन किया जाएगा ।
आक्रोश आंदोलन के जरिये विहिप बजरंग दल दोषी आफताब को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग को लेकर आवश्यक पत्र व्यवहार करेंगे।
पालघर में शनिवार को शाम 4 बजे अंबेमाता मंदिर से हुतात्मा स्तंभ के लिए प्रस्थान करेंगे और अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे। इस आक्रोश आंदोलन में बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है क्योकि देशभर में इस हत्याकांड को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

यह न्यूज जरूर पढे