● भूपेन्द्र परमार पिण्डवाड़ा
पिण्डवाड़ा मे साईकील व रथ यात्रा पहुँची,शांति,समता,बंधुता एवं भागवत धर्म के प्रचार एवं प्रसार हेतु संत शिरोमणि श्री नामदेवजी महाराज के 752 वे जयंतिवर्ष पर पंढरपुर महाराष्ट्र से घुमान पंजाब हेतु रवाना हुई भव्य साईकिल एवं रथ यात्रा का पिण्डवाड़ा मे भव्य स्वागत किया गया । ये यात्रा 4 नवम्बर को पंढरपुर महाराष्ट्र से रवाना हुई थी जो 26 नवम्बर को घुमान पंजाब पहुँचेगी, यात्रा में महिला पुरूष सहित कुल 110 साईकिल यात्री और 40 भक्त व भजन मंडली के साथ कुल 150 यात्री रथ यात्रा मे शामिल है ।


इस यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है, ये यात्रा महाराष्ट्र राज्य से गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए पंजाब राज्य में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में जगह जगह संत नामदेव जी महाराज के चरण पादुकाओं का स्वागत एवं सत्कार किया जा रहा है। 16 नवम्बर को यह यात्रा पिण्डवाड़ा पहुंची जहा पर
स्वागत सम्मान के लिए नगर के स्थानीय मोहन सेवा सदन अग्रवाल धर्मशाला मे नामदेव सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया,कार्यक्रम नामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप परमार की अध्यक्षता मे व नगर पालिका चेयरमैन सुरेंद्र मेवाडा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ ,जहा पंढरपुर से पहुंचे सभी साइकिल व रथ यात्रीयो का मातृशक्ति एवं महिला मंडल द्वारा सामेला कर स्वागत सम्मान किया गया एवं संत नामदेव विट्ठल भगवान की महाआरती की गई, तत्पश्चात अल्पाहार चाय नास्ते की व्यवस्था की गई जिसमे सभी विट्ठल नामदेव भक्तो ने लाभ लिया। एवं कार्यक्रम मे साईकील व रथ यात्रा के साथ व सैकडो समाज बंधुओ के साथ पिण्डवाड़ा के मुख्य बाजार होते हुए आमली रोड, नई सेरी, हनुमान मंदिर होते हुए नाचते गाते हुए विशाल रथ यात्रा सिरोही के लिए प्रस्थान कीया,
रथ यात्रा मे भजन मंडली के साथ महिलाओ ने विट्ठल विट्ठल विट्ठलाय की धुन के साथ नाचगान के साथ मंगल गीत गाये। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र मेवाडा व पंढरपुर से पहुचे भक्त गणो का माला एवं पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम मे नामदेव सेवा समिति पिण्डवाड़ा के साथ नामदेव युवा ग्रुप व नामदेव महिला मंडल का पूर्ण सहयोग रहा। यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था मे पुलिस-प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।