भक्त नामदेव सिर्फ संत नही,संतो में शिरोमणि थे-साध्वी कपिला दीदी

by | Nov 17, 2022 | गुजरात, देश/विदेश

समाज बन्धुओ ने श्री परिहार को दिल से दिया आयोजन के लिए धन्यवाद

सूरत,16 नवम्बर,बुधवार को संध्या से रात्रि तक समाज के वरिष्ठ समाज बन्धु ओर भामाशाह श्री जगदीश परिहार ( बालाजी ट्रेडर्स) के निवास स्थान पर एक पहर का भक्तिमय आयोजन किया गया।आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूज्य साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी जी (कपिला दीदी जी) के श्री मुख से प्रातः स्मरणीय, परम् पूजनीय हमारे इष्टदेव श्री नामदेव जी महाराज की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। दीदी के साथ उपस्थित साध्वी श्रद्धा दीदी ने भी आने वाले कल की तरफ ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को सनातन की जानकारी दिए बिना उनके जीवन को सुरक्षित नही किया जा सकता। दीदी द्वारा गौमाता को सनातन ओर जीवन का आधार बताया गया।
दीदी ने कहा कि भक्ति और गौ सेवा के माध्यम से ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। सभी उपस्थित समाज बन्धुओ की इच्छा थी कि एक आयोजन ऐसा हो जिसमें सन्त शिरोमणि नामदेव महाराज की जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला जाए।
सभी समाज बन्धुओ ने आपसी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया कि तीन दिवसीय सन्त नामदेव गाथा का आयोजन हो।
सभी ने मिलकर साध्वी कपिला दीदी ओर साध्वी श्रद्धा दीदी के सामने करबन्ध अनुरोध किया कि वो अपना अमूल्य समय निकाल कर 24,25 ओर 26 जनवरी को सन्त नामदेव गाथा का अपना सानिध्य स्वीकार करे।
समाज के उपस्थित बन्धु जगदीश परिहार,रतन चिडिवाल,माणिकचंद टांडी,विकाश रुनवाल,दिनेश सर्वा,आंनद राज परिहार, निखिल के छीपा,प्रदीप गोटरवाल, हुक्मीचंद किंजड़ा, प्रवीण पढियार ओर गणमान्य बन्धुओ ने दीदी को श्रीफल प्रदान कर आमन्त्रण दिया। दीदी ने दो दिन में नामदेव गाथा के समय को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया है।
निखिल के छीपा ने दीदी साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती से अनुरोध करते हुए कहा है कि दीदी हमे पूर्ण विश्वास है आप हमे निराश नही करेंगे। 24,25,26 जनवरी के तीन दिवसीय कार्यक्रम की आप अवश्य स्वीकृति ओर उपस्थिति प्रदान करेंगे।
दीदी द्वारा संत शिरोमणि नामदेव महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालने के बाद संत नामदेव महाराज की आरती की गई। आरती के बाद प्रसादी लेकर सभी समाज बन्धु ओर माताएं एक अलौकिक आनंद की अनुभूति करते हुए अपने अपने घरों की तरफ प्रस्तान किया।

यह न्यूज जरूर पढे