पालघर जिला परिषद के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रकाश निकम और उपाध्यक्ष पंकज कोरे निर्विरोध चुने गए है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बाला साहेब की शिवसेना और भाजपा मिलकर चुनाव में उतरे थे।शिवसेना व भाजपा के जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। बहुजन विकास अघाड़ी ने भाजपा गठबंधन को अपना समर्थन दिया था। प्रकाश निकम और पंकज कोरे ने क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। नियत चुनाव प्रक्रिया के बाद, दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। हालांकि राकांपा के जिला परिषद सदस्य जिला परिषद कार्यालय में थे लेकिन उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने से परहेज किया। आज माकपा, बीवीए और निर्दलीय के जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।

पंकज दिनेश कोरे ने वनई जिला परिषद सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है। ओबीसी आरक्षण रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीट खाली थी। पंकज कोरे ने मौजूदा सांसद राजेंद्र गावित के बेटे रोहित गावित को हराया था।
जिला परिषद चुनाव में भाजपा और शिंदे गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता और दहानू के नगरपालिका अध्यक्ष भरत राजपूत ने दावा किया कि जिले का कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे इसका प्रयास करेंगे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के मार्गदर्शन में जिले का चौमुखी विकास करेगे।