पालघर:बाइक चुरा कर करते थे स्नैचिंग,4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

by | Nov 15, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस18

वसई.पुलिस आयुक्तालय की पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।इनके पास से लाखो रुपये का माल जप्त कर 3 अपराधो की गुत्थी सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को दिनेश भरदाजी डांगी ने पेल्हार थाने में मोटरसाइकिल क्र.(एमएच 05-बीके 4900) चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी 1).चानू मोहम्मद वसीम कुरेशी ऊर्फ समीर, 2 ). तुलशीराम दाजीराम उमप,3 ). सद्दाम और 4 ). फरहाण मुमताज शेख ऊर्फ आफताब को गिरफ्तार किया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी चानू मोहम्मद वसीम कुरैशी उर्फ ​​समीर के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मामले दर्ज है। तुलसीराम दाजीराम उमप के खिलाफ 7 मामले ,सद्दाम जमाल अंसारी पर 7 गुनाहों का आरोप है।फरहान मुमताज शेख उर्फ ​​आफताब, उसके खिलाफ 3 मामले दर्ज है।उक्त आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल व दो अन्य मोटरसाइकिल सहित कुल 1,40,000/- रुपये मूल्य की 03 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। इसी से यह चेन स्नैचिंग करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से 3 अपराधों की गुत्थी सुलझ गयी है। आगे की तहकीकात जा रही है।

यह न्यूज जरूर पढे