हेडलाइंस18
पालघर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ईमानदारी का मिसाल पेश करते हुए ट्रेन में यात्री के छूटे लाखों के सामान से भरे बैंग को तलाश कर उन्हें सौंपा है। वहीं बैंग में रखी नगदी और सामान सही सलामत पाकर यात्री ने आरपीएफ पालघर के प्रभारी अधिकारी वसंत राय और उनकी टीम का आभार जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक सनीश कुमार सिंह बिहार, ट्रेन नंबर 12471 से यात्रा कर रहे थे। सनीश कुवैत से आ रहे थे और मुंबई से ट्रेन पकड़ी थी।बोरीवली स्टेशन पर गाड़ी रुकने पर वह नाश्ता लेने के लिए कैंटीन पर गए तभी उनकी गाड़ी छूट गई है। जिससे उनका सामान ट्रेन में ही रह गया। जिसकी जानकारी उन्होंने रेल अधिकारियों को दी। जिसके बाद आरपीएफ ने उनका करीब डेढ़ लाख सामान उन्हें सौप दिया।
यात्री का सामान ट्रेन में छूटने की सूचना मिलने के बाद तत्काल आरपीएफ की एक टीम मुस्तैद हो गई और पालघर में ट्रेन के रुकते ही दो ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग बरामद कर यात्री को सौप दिया गया।
वसंत राय – प्रभारी अधिकारी आरपीएफ पालघर