पालघर : जिले के दहानू तालुका में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दहानु (Dahanu) तालुका में गुरुवार को हुई,यह घटना उस वक्त हुई जब जिले में ग्राम पंचायत के चुनाव होने वाले है।
इस झड़प के बाद दोनों पक्षो की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई, घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना में दोनों पक्षो के कुछ लोगों को मामूली चोट आई है और अब तक मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
