NCP नेता जितेंद्र आव्हाड को थाने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हर-हर महादेव फिल्म को लेकर सारा विवाद था और जितेंद्र पर फिल्म देखने आए एक शख्स के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है ।
क्या है पूरा मामला
ठाणे शहर के विवियाना मॉल के सिनेपोलिस थिएटर में लगे ‘हर हर महादेव’ (Har Har Mahadev) फिल्म दिखाए जाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड की नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के चलते जहाँ सिनेपोलिस में इस फिल्म का प्रसारण रोक दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मारपीट की भी घटना को संज्ञान में लेते हुए वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में NCP नेता व विधायक आव्हाड और उनके 100 समर्थकों के खिलाफ शिकायत का मामला दर्ज कीया था।