बोईसर : शिवशक्ति सामाजिक संस्था बोईसर ने समाज सेवा के प्रति जागरूक होकर और लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश कर जिले में दिव्यांगों के मन में घर बनाने की कोशिश की है.
औद्योगिक शहर बोईसर के आसपास के दिव्यांगों के यात्रा के लिए शिवशक्ति सामाजिक संस्था के अथक सहयोग से सोमवार की सुबह 10.00 बजे यात्रा स्थल पर भगवान के दर्शन के लिए आतुर दिव्यांगों का जत्था सभी सुविधाओं से युक्त एक निजी बस में बैठकर सुखद वातावरण में गाइड के साथ दर्शन के लिए रवाना किया गया. संस्था के प्रमुख संजय पाटिल ने यात्रियों के शुभ व सुखद यात्रा की कामना करते हुए तीर्थयात्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

शिवशक्ति सामाजिक संस्था ने तीर्थ दर्शन के लिए दो दिवसीय तीर्थ बस में 33 दिव्यांगों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की है और उनके सहयोग व सेवा के लिए स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है.
यह दिव्यांगों का जत्था शिरडी, सप्तश्रृंगी माता, त्र्यंबकेश्वर, स्वामी सरमठ मठ, विभिन्न तीर्थस्थलों, देव दर्शन कर सुखद अनुभव का हिस्सा बनेंगे । इस तीर्थयात्रियों के जत्थे में मुरबा, नवापुर, नंदगांव क्षेत्र के दिव्यांग भी शामिल हैं.
