साल 2022 के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद अब साल का आखरी चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। साल का आखरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 पूर्णिमा तिथि को शाम 5:25 से प्रारंभ होगा और शाम 7:27 तक रहेगा। चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक का समय ग्रहण शुरू होने के 9 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है। यह चंद्रग्रहण भारत समेत कई जगह पर दिखाई देगा इसलिए चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में भी मान्य होगा।
ये चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो उत्तर/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. भारत में यह चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 नवंबर 2022 को शाम 5.32 मिनट पर दिखाई देगा और शाम 6.18 मिनट पर खत्म होगा. वैसे तो ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है. इस दौरान कुछ कार्य करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
सूतक काल ग्रहण का सूतक काल सुबह 9:21 प्रारंभ हो जाएगा और शाम 6:18 पर खत्म हो जाएगा चंद्र ग्रहण में सूतक काल 3:00 प्रहर पूर्व होता है । चन्द्रग्रहण के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर से सेहत का ध्यान रखना चाहिए सूतक काल में मंदिरों में पूजा पाठ नहीं होगा मंदिरों के पट बंद रहेंगे सूतक काल अशुभ माना जाता है। यह ग्रहण से पूर्व लगता है व ग्रहण समाप्ति पर खत्म हो जाता है। इसलिए सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
यह चंद्र ग्रहण मेष राशि एवं भरणी नक्षत्र में पड़ रहा है। इसलिए मेष वृष मिथुन कन्या तुला एवं वृश्चिक राशि के जातकों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है। इन राशियों के जातकों को स्वास्थ्य, कैरियर, आर्थिक स्थिति मे उतार चढाव देखने को मिलेगा। मेष राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता क्योंकि ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र मे पड़ रहा है।
चंद्र ग्रहण के दौरान ना करें ये काम
चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. ग्रहण काल में तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए. सूतक लगने से पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़ लें. सूतक काल या ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने और पीने से परहेज करना चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण और सूतक काल के दौरान विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. गर्भवती महिलाओं को किसी भी परिस्थिति में ग्रहण देखने से बचना चाहिए. ग्रहण के दौरान सोने से मना किया जाता है.
चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये काम
चंद्र ग्रहण का असर मन-मस्तिष्क पर पड़ता है. इसके कुप्रभाव से बचने के लिए ग्रहण काल के दौरान ध्यान करना चाहिए. इस दौरान जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करना चाहि. ग्रहण के दौरान कम से कम 108 बार अपने इष्टदेव के मंत्रों का जाप करें. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इससे चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभावों का असर नहीं पड़ता है. ग्रहण के दौरान अपने पास दूर्वा घास रखें. इस दौरान किसी भी प्रकार का मानसिक या शारीरिक तनाव नहीं लेना चाहिए.
समस्या के हिसाब से करें मंत्र को सिद्ध
धन प्राप्ति के लिए
आर्थिक परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा’ मंत्र का जाप करें. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में मुनाफे के लिए ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:’ मंत्र का जाप करें. वाक सिद्धि के लिए ‘ॐ ह्लीं दुं दुर्गाय: नम:’ मंत्र का जाप करें. आप जिस माला से मंत्र का जाप कर रहे हैं, रोजाना उसी माला से इस जाप को करते रहें. इससे आपकी समस्याएं काफी कम होंगी.
बीमारी से छुटकारे के लिए
परिवार में अगर कोई शख्स बीमार रहता है, तो उसे ग्रहण काल में महामृत्युंजय मंत्र का मानसिक जाप करना चाहिए. अगर वो सक्षम नहीं है, तो कोई अन्य व्यक्ति उसके लिए जाप कर सकता है. इस जाप को रुद्राक्ष की माला से करें. इसके बाद रोजाना इसी तरह कम से कम एक माला जाप तो जरूर करें. धीरे धीरे असहाय कष्ट भी कम होने लगेगा.
शत्रुओं से छुटकारे के लिए
अगर आपके शत्रु बढ़ गए हैं और आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो मां बगुलामुखी के मंत्र ‘ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:’ का जाप करें. अगर किसी कचहरी में मुकदमा आपके खिलाफ चल रहा है तो जीत के लिए ‘ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा’ मंत्र का जाप करें.
किसी विशेष कामना की पूर्ति के लिए
अगर आप किसी विशेष कामना की पूर्ति चाहते हैं तो ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें. आप चाहें तो किसी अन्य मंत्र को भी सिद्ध कर सकते हैं. इससे कुछ ही समय में आपकी कामना पूरी हो सकती है.
सूचना – यह सूचना मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Headlines18.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.