पालघर : जिले के जव्हार में जव्हार-सिलवासा मार्ग (Jawhar silwasa road) पर जयसागर बांध के समीप सोमवार को सुबह दो एसटी महामंडल (राज्य परिवहन महामंडल) की बस आपस में भीड़ गई। इस दुर्घटना में 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जव्हार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया । इस दुर्घटना में घायलों को तत्काल जव्हार के पतंगशाह कुटीर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह नासिक से सिलवासा जा रही एसटी बस और जलगांव से सिलवासा जा रही एसटी बस (MH20BL4095 व MH14BT4895) सुबह 7:30 को आमने-सामने टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि एसटी की दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में संयोग से किसी की जान नहीं गई। इस घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है । घटनास्थल पर दोनों बसों को हटाने और अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों बसों में सवार यात्रियों की संख्या 80 की जानकारी सामने आ रही है।
