मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज कर ली है। ऋतुजा ने 64 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उनकी बंपर जीत के बीच चर्चा नोटा की ज्यादा हो रही है। दरअसल चुनाव में किसी दल ने प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था। लेकिन नोटा पर इस विधानसभा में खूब वोट पड़े। संभवतः यह देश का पहला चुनाव होगा जिसमें किसी उम्मीदवार की जगह लोगों ने नोटा को इतनी बड़ी संख्या में चुना है।
चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ऋतुजा को 66530 वोट मिले हैं। वहीं नोटा को 12806 लोगों ने वोट दिया। इसके अलावा दूसरे उम्मीदवार डेढ़ हजार वोटों से आगे नहीं बढ़ सके। यानी ऋतुजा लटके का मुख्य मुकाबला किसी कैंडिडेट से न होकर नोटा से था।