पालघर के धापड में रचने जा रहा है इतिहास,बड़ी संख्या में उमड़ेंगे गौभक्त,आधुनिक गौ चिकित्सालय का उद्घाटन व विशाल भजन संध्या में गायक गौ-रत्न डॉ. ओमजी मुंडेल बिखेरेंगे अपने आवाज का जादू

by | Nov 6, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले के धापड, वाड़ा में श्रीराम दृष्टी गौशाला सेवा संस्था द्वारा संचालित श्री सुरभी गौं चिकीत्सालय का भव्य उद्घाटन समारोह व एक शाम गौ-माता के नाम पर विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।
सोमवार 7 नवंबर को गौ भक्त दयानंद गिरीजी महाराज,श्री बलदेवदासजी महाराज,श्री दत्तागिरी दाता व श्री मनोहर शास्त्रीजी महाराज के संत सानिध्य में सुबह 9:30 से श्री सुरभी गौं चिकीत्सालय का भव्य उद्घाटन समारोह का शुभारंभ होगा और शाम 5:30 से विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है । भजन संध्या को खूबसूरत बनाने के लिए राजस्थान के सुप्रसिद्ध सुर संग्राम गौ भक्त डॉ. ओमजी मुंडेल अपनी आवाज से गौ माता के नाम की इस भजन संध्या को यादगार बनाएंगे । इस कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए जिले भर के गौ भक्त प्रचार प्रचार में लगे हुए है ।

इस कार्यक्रम से जुड़े एक ऐसी सख्शियत का परिचय देना भी जरूरी है जिसका गौ प्रेम व गौ सेवा के लिए समर्पण अपने आप मे एक उदाहरण है वो है शुशील जाजू,जिनके प्रथम प्रयास से महाराष्ट्र की धरती पर सर्वप्रथम गायों के लिए आधुनिक एम्बुलेंस बना पाए,इन्होंने सुरभी गौ शाला निर्माण में भी विशेष योगदान दिया,इनके प्रयास व योगदान से आज गौ माता अच्छा इलाज पा रही है । इस भव्य कार्यक्रम में भोजन महाप्रसादी के लाभार्थी में भी शामिल है । इनके अलावा गौ चिकित्सालय कई दानदाताओं का सहयोग भी रहा है ।

श्रीराम दृष्टि गौशाला का इतिहास

विहिप नेता मुकेश दुबे ने कहा कि यह संस्था पिछले 24 वर्षो से धापड ता. वाडा, जि. पालघर क्षेत्र में गौरक्षा एवं गौसंवर्धन का कार्य सफलता पूर्वक कर रही हैं। पिछले 24 साल मे इस संस्था द्वारा हजारों गौवंश को कटने से बचाया है। गौवंश / गौमाता को पूर्ण संस्कारीत कर किसान के घर स्थापित किया है । दुबे ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से कार्यक्रम में जुटने की अपील की है।

गौसेवा हेतू इस संस्था के पास महाराष्ट्र मे सबसे आधुनिक 2 AMBULANCE है। जिसके माध्यम से बीमार गायों को निरंतर सेवा देते आ रहे है। नवनिर्माण मे संस्था एक आधुनिक गौ चिकित्सालय का शुभारंभ कर रही है। इससे पहले संस्था द्वारा चिकित्सा में लगभग 38 सर्जरी गौशाला में सफलतापूर्वक कर चुके है।

यह न्यूज जरूर पढे