पालघर : जिले के मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग पर अनगिनत दुर्घटना होती है पर एक हाई प्रोफाइल एक्सीडेंट की बारीकी से जांच की जा रही है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महाराष्ट्र की कासा पुलिस ने दुर्घटना के दौरान गाड़ी चला रही अनाहिता पंडोले के खिलाफ टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में धारा 304 (ए), 279, 336, 338 के तहत मामला दर्ज किया है। पति डेरियस पंडोले का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इस दुर्घटना में घायल अनाहिता पंडोले का इलाज चल रहा है। वे अभी भी आईसीयू में हैं। दरअसल, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की इसी साल चार सितंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
डेरियस पंडोले ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता कार को थर्ड लेन में चला रही थी और दूसरी लेन में नहीं जा सकी थी। उनके आगे चल रही एक अन्य कार ने लेन बदली थी, लेकिन अचानक एक ट्रक को देखकर अनाहिता तीसरी लेन से दूसरी में कार नहीं ला सकीं और इसी दौरान पुल की रेलिंग से टकराकर हादसे का शिकार हो गईं। महाराष्ट्र के पालघर में सूर्य नदी पर बना पुल संकरा है और यहीं यह हादसा हुआ।
