पालघर जिले के वाडा तालुका के आवंढे इलाके में स्थित वैतरणा नदी में तैरने गए दो युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार,ठाणे निवासी दो युवक कल शाम करीब 5 बजे नदी में डूब गए।दोनों की पहचान सुनील बाबू डिके (उम्र 30) और कार्तिक जाणू कोदे (उम्र 17) के रूप में हुई है। वाडा तालुका के आवंढे स्थित वह वैतरणा नदी में तैरने आए थे लेकिन दोनों युवक डूब गए।क्योंकि वह नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके। चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीस वर्षीय युवक सुनील को पानी से बाहर निकाला।लेकिन दुर्भाग्य से अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई।अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही थी। पुलिस ने सुबह स्थानीय लोगों की मदद से कार्तिक का शव बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
