परशदेपुर:संभल कर चलिए! ये है योगी राज की ”गड्ढा मुक्त” सड़क, जो खुलेआम दे रही हादसों को न्यौता

by | Nov 5, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था। लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही से योगी पार्ट 2 में भी गड्ढा मुक्त सड़को का वादा पूरा होते नही दिख रहा है।

केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी के दावों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। सलोन विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली कई सड़के खस्ताहाल है। क्षेत्र में ऐसी कई सड़के है जिनकी सालो से मरम्मत नही हुई है। क्षेत्रीय लोगो ने अमेठी सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी से शिकायत की पर सड़को की सूरत नही बदली। जिससे अधिकारियो की उदासीनता का खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। आये दिन राहगीर गिर कर चुटहिल हुआ करते है। विरोधियो का कहना है, कि योगी राज में सड़को में गड्ढे नही गड्ढो में सड़के है।
लेकिन अधिकारियो की कुभकर्णी नींद टूटती नही दिख रही। नींद खुलती है भी है,तो किसी वीवीआईपी के आने के पहले सड़को में हुए गड्ढो की पंचिंग कर मामले की इतिश्री कर लेते है।ग्रामीण धीरेन्द्र सिंह राकेश कुमार आशीष मोदनवाल महेश विश्वकर्मा सहित कई लोगो ने बताया की सड़क में हुए गड्ढो की वजह से काफी समस्याएं होती है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो से कहा गया पर सड़क की हालत ठीक नही हुई । कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क पर गिट्टी गिरा कर चला गया पर अभी तक रोड की मरम्मत का कार्य शुरू नही हुआ।मटियारा चौराहा,राईस मील,साकेत नगर चौराहा,महाबीरन टंटापुर दोस्तपुरबुढबारा सहित आदि स्थानों पर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है।

परशदेपुर-अठेहा राजमार्ग खस्ताहाल

सलोन विधान सभा क्षेत्र के परशदेपुर अठेहा राजमार्ग बड़े-बड़े गड्ढो में तब्दील हो गया है। सड़क से गुजरने वाले लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। पीडब्लूडी के अधिकारियो की उदासीनता का खामियाजा राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगो को उठाना पड़ रहा। स्थानीय लोगो ने कई बार जिले के अधिकारियो के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो से शिकायत की पर मार्ग गड्ढा मुक्त नही हो सका। इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग तीस हजार लोगो का आना जाना है। इस राजमार्ग से अठेहा-संगीपुर-प्रतापगढ़-अमेठी-सुल्तानपुर-अयोध्या बनारस सहित अन्य स्थानों के लिए लोग इसी मार्ग से आते जाते है।

यह न्यूज जरूर पढे