आहोर | विश्व संत नामदेवजी का जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से ,चांदी की थाल में गायों को खिलाएं लड्डू

by | Nov 4, 2022 | राजस्थान

जालोर : छीपा समाज के आराध्य संत शिरोमणी श्री नामदेवजी महाराज के 752 वी जन्म जयंती उत्सव नामदेव युवा परिषद जालोर द्वारा नामदेव छात्रावास आहोर में धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में संत नामदेव जी महाराज, विठ्ठल भगवान एवं चामुंडा माताजी की पूजा अर्चना एवं आरती ढोल धमाके के साथ की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
संत नामदेव जी महाराज के जन्मोत्सत्व के पर्व पर युवा परिषद द्वारा गौमाता एवं स्वान को चांदी के थाल में गुड एवं लड्डू वितरण किया गया, पिछले वर्ष भी इसी प्रकार से पूरे जिले भर में छीपा समाज द्वारा 2200 किलो गुड़ एवं 8000 किलो गौमाता को चारा वितरण कर एक कीर्तिमान बनाया गया था । संत नामदेव जी जन्मोत्सव कार्यक्रम आज पूरे देशभर में नामदेव समाज द्वारा पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, आहोर के निकटवर्ती हरजी में भी नामदेव महाराज जन्मोत्स्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बूटाराम छीपा, जैसाराम परमार, नामदेव युवा परिषद जालोर के जिलाध्यक्ष खीमराज नामदेव, जिलाउपाध्यक्ष धनराज नामा हरजी, सुरेश चौहान , भरत चौहान गुडा बालोतान, भेरूलाल चौहान, बाबूलाल गहलोत जोगावा, महेंद्र परिहार चांदराई, सुरेश परमार चांदराई, महेंद्र परमार आहोर,ललिता चौहान गुडा बालोतान, दुर्वि चौहान गुडा बालोतान उपस्थित रहे ।

यह न्यूज जरूर पढे