पालघर | महावितरण का कमाल,3 बल्ब व 1 पंखा चलाने वाले को थमाया 1 लाख 29 हजार का बिजली बिल

by | Nov 3, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में बिजली वितरण विभाग का घटिया प्रबंधन का मामला सामने आया है. बिजली वितरण विभाग ने दहानू के धनिवारी कोठबीपाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को एक लाख 29 हजार रुपये मासिक बिल दिया है. 20 हजार रुपये के करीब सालाना आमदनी वाले गायकर परिवार अचानक लाखों का बिल देखकर हैरान हो गए.

दहानू में धनवारी कोटबिपाड़ा के अजीस बाबू गायकर के घर में केवल तीन बल्ब और एक पंखा ही बिजली की खपत करता है। गायक परिवार को पिछले कई महीनों से 300 से 600 रुपये के बिजली बिल मिल रहे थे. परिवार की आर्थिक स्थिति विकट होने के बावजूद गायक परिवार पिछले कई महीनों से नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहा था. लेकिन अब इस परिवार का सितंबर माह का बिजली बिल 1 लाख 29 हजार रुपये आ गया है.
अब इस बिजली बिल का भुगतान कैसे किया जाए, यह गंभीर सवाल गायक परिवार के सामने है। गायक परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने सामान्य विद्युत वितरण विभाग के कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया और कहा कि उन्हें बिल का भुगतान करना होगा.

इस प्रखंड के 20 से अधिक परिवार इस समय बिजली बिल से परेशान हैं. इनमें से कई परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं और इन घरों में बिजली की खपत बहुत कम है फिर भी भारी भरकम बिजली बिल दिए जा चुके हैं. बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर महावितरण इन बिजली उपभोक्ताओं को चेतावनी दे रहे हैं कि घरों पर लगे मीटर हटा दिए जाएंगे. इसलिए पिछले कई दिनों से ये बिजली उपभोक्ता अपनी जेब से रुपये खर्च कर बिजली वितरण विभाग के कार्यालय में रोज चक्कर लगाते हैं, लेकिन उन्हें भी अपेक्षित जवाब नहीं मिलता है.

यह न्यूज जरूर पढे