पालघर | ग्राम पंचायत चुनावों में कोली महासंघ ने लहराया परचम,जमीन व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े युवा सरपंच बदलेंगे गांवों की तकदीर व तस्वीर

by | Nov 1, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में कोली महासंघ के जिले में कुल 4 उप-सरपंच चुने गए हैं।
ग्राम पंचायत के परिणाम में जनता ने कोली महासंघ के उम्मीदवारों को एक स्पष्ट और शानदार सफलता दी है। पालघर जिला कोली महासंघ पुरस्कृत कुल 6 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा लगभग 18 ग्राम पंचायतों में कोली महासंघ एवं समाज उन्नति संगठन ने उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है ।


ये सभी मोखाडा, जव्हार, विक्रमगढ़, पालघर, दहानू, तलासरी तालुका की ग्राम पंचायतें हैं। चुनाव में विजय प्रत्याक्षी सुशिक्षित, युवा हैं, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, जो गांव के लिए कुछ करना चाहते हैं, सामाजिक कार्य और मिट्टी से जुड़े हुए हैं और पारदर्शी ग्राम पंचायत चलाकर गांव का विकास करने के लिए दृढ़ हैं।

सभी उम्मीदवार एवं सरपंच रमेश दादा पाटिल विधायक विधान परिषद, अधिवक्ता चेतन दादा पाटिल युवा प्रदेश अध्यक्ष कोली फेडरेशन, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ तन्मय साखरे, रामदास लहरे, सरपंच सुदाम उम्बारसदा, सरपंच देवीदास निसाल, सरपंच हीरामल मावले के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय मेहर, गौतम वर्तक, कोलम जोशी, पुष्पा पाटिल,सुशील ओगले, भावेश मणिवड़े के मार्गदर्शन और नेतृत्व में निर्वाचित हुए हैं। मुरलीधर कडू ने मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत की है।

यह न्यूज जरूर पढे