पालघर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिल कर नालासोपारा इलाके में एक शादीशुदा महिला के साथ रेप किया है.
नालासोपारा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की खोज शुरू है. टीवी 9 की खबर के मुताबिक पीड़ित महिला आरोपी के दोस्त की पत्नी है. दोनों आरोपियों का पीड़िता के घर आना-जाना था. लेकिन पीड़ित महिला का कहना है कि उसने कभी यह नहीं सोचा था कि वह और उसकी गर्लफ्रेंड उसके साथ कभी ऐसा करेंगे.
अपने ऊपर दोस्त की पत्नी के साथ बलात्कार का आरोप लगने के बाद से ही आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार है. नालासोपारा पुलिस ने 18 अक्टूबर को आरोपी पुलिसकर्मी राहुल लोंढे और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया उपाध्याय के खिलाफ अप्राकृतिक व्यवहार और बलात्कार का केस दर्ज किया है.
पिछले महीने बलात्कार, आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ अब तक फरार
शिकायतकर्ता पीड़िता और उनके पति आरोपी राहुल लोंढे और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया उपाध्याय के दोस्त हैं. इस वजह से राहुल लोंढे और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया उनके घर में अक्सर आया करते थे. वे लोग एक दूसरे से मुलाकात किया करते थे.