बोईसर-चिल्हार मार्ग पर हर रोज होते जानलेवा हादसे,त्योहार के दिन छाया मातम,2 की मौत

by | Oct 25, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर चिल्हार फाटा रोड पर लगातार जानलेवा हादसे हो रहे है, कृष्णा नगर के पास ओवर ब्रिज पर आज दोपहर करीब 1:30 बजे ट्रेलर और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच भीषण हादसा हो गया जिसमे एक मासूम की मौत हो गई ।

ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में बुलेट पर सवार एक 5 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.बुलेट चालक और उसके साथ बैठी महिला भी घायल हो गई और घायलों को बोईसर पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. आगे की जांच बोईसर पुलिस कर रही है ।

इसी मार्ग पर आज शाम को टाटा हाउसिंग चौराहे पर दूसरा हादसा हुआ जिसमें बाइक चालक घायल हो गया । टाटा हाउसिंग,रूपरजत व बोईसर चिल्हार मार्ग के इस चौराहे पर बड़ी भीड़ रहती है पर ब्रेकर नही होने की वजह से अक्सर दुर्घटना के आसार बने रहते है ।

सोमवार को मान के समीप बोईसर ग्राम पंचायत में कार्यरत एक कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई,इन दोनों घटनाओं के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमे मृतकों के ऐसे परखच्चे उड़े की तस्वीर देखते ही रोंगटे खड़े हो जाये.बोईसर चिल्हार मार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने से चालक अचानक ब्रेक मारते है या अचानक टर्न मारते है जिससे हर रोज हादसे होते रहते है फिर भी प्रशासन की नींद नही खुल रही है ।

यह न्यूज जरूर पढे