हेडलाइंस18
मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट दो की टीम ने गुरुवार दोपहर वसई डिपो से महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर 1 देशी पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच यूनिट दो के सीनियर पी.आई शाहूराज रनवरे को गुप्त सूचना मिली कि वसई डिपो में कुछ लोग पिस्टल बेचने आने वाले हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वसई डिपो में जाल बिछाकर शिवकुमार रमेश पोद्दार, गोपाल कुमार पोद्दार व उषा देवी उर्फ शोभा चैतूराम को हिरासत में लेकर उसके पास से 1 देशी पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किए है।
रनवरे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार पोद्दार व गोपाल पोद्दार बिहार के रहने वाले है। दोनो वहां से पिस्टल लेकर यहां महिला आरोपी उषा देवी उर्फ शोभा चैतूराम की मदद से उसे एक लाख रुपये में बेचने आए थे। आरोपियों के खिलाफ मानिकपुर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।