पालघर ; जव्हार तालुका के चालीमपाडा क्षेत्र में छोटे भाई ने बड़े भाई की कोयता से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पंकज सोन्या वाजे (उम्र 21), जो दोपहिया वाहन पर सुबह वसई में काम करने जा रहा था तभी उसके भाई निवृत्ति सोन्या वाजे (उम्र 19) ने चामिलपाड में हत्या कर दी थी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है,जव्हार पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
