पालघर | देखते ही देखते धू धू कर जल गई बस,ड्राइवर की सतर्कता से बची यात्रियों की जान,देखे वीडियो

by | Sep 30, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : नालासोपारा स्थित वसई विरार नगर निगम परिवहन सेवा की बस में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई. हालांकि चालक ने बस को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल विभाग ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया है.


वसई विरार नगर परिवहन सेवा की बस (एमएच 47 6320) शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे नालासोपारा स्टेशन से हाईवे पर जा रही थी. इस बस में कुल 15 यात्री सवार थे। बस जब नालासोपारा पूर्व के धनिवबाग इलाके से गुजर रही थी तभी अचानक इंजन से चिंगारी निकलने लगी. बस चालक शिवम चव्हाण ने बस को रोका और यात्रियों को बाहर निकलने को कहा। इसी दौरान बस में आग लग गई। लेकिन तब तक कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि यात्री बस से उतर गए। इस आग में बस पूरी तरह जल गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस कारण से लगी।

यह न्यूज जरूर पढे