राजकुमार
परसदेपुर : चार दिन पहले हुई मोबाईल की दुकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरों को पकड़कर भेजा जेल। डीह थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी परशदेपुर कस्बे के रामलीला मैदान के सामने मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा कर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
25 सितम्बर की रात में परशदपेर के गढ़ी मुहल्ले निवासी नीलेश साहू की रामलीला मैदान में स्थित जय मां अम्बे मोबाइल शॉप से चोरों ने नकदी सहित मोबाइल चुरा लिया था। चोरी करते हुए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गए थे।
चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरे बाकरबेग निवासी परमजीत व समरजीत को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से 3 कीपैड मोबाइल, 3 डेटा केबल, 01 कॉलर बैंड व 100 रुपए बरामद हुआ है।
पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया।