पालघर | बॉयलर फटने से एक की मौत ,2 घायल

by | Sep 26, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : वाडा तालुक के मोहोत्या के पाड़ा इलाके में स्थित एक कंपनी में बॉयलर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई,साथ ही झुलसने से दो मजदूरों की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार, उसर ग्राम पंचायत सीमा स्थित एक कंपनी में पुराने टायरों से कच्चा माल बनाने का उद्योग चल रहा है और शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे जब कुछ कर्मचारी बॉयलर का ढक्कन खोलने गए तो उसमें विस्फोट हो गया. जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूरों का अंबाड़ी में इलाज चल रहा है। पालघर पुलिस पीआरओ सचिन नावडकर ने बताया कि उक्त हादसे मामले में वाडा पुलिस थाने में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

यह न्यूज जरूर पढे