मुंबई : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कामगारों को अच्छी व समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 स्वास्थ्य चिकित्सालय खोलने का निर्णय लिया है।
इन चिकित्सालय में दो-दो डाक्टर मरीजों के जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उक्त सेवा चिकित्सालय ठाणे ,पालघर और रायगढ़ जिलों में शुरू किये जाने वाले है । इसके लिए ESIC ने तीनों जिलों में इन सेवा चिकित्सालय के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है।
हाल में ही जून महीने में हुई ESIC की बैठक में देशभर में 23 नए 100 बेड के अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसमें पालघर जिले में अस्पताल स्थापित करना शामिल है । इसी बैठक में महाराष्ट्र में 48 जगहों पर चिकित्सालय खोलने की भी घोषणा की गई। इसमें ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में 14 चिकित्सालय का समावेश हैं। क्लिनिक का उद्देश्य बीमित श्रमिकों और उनके आश्रितों को उनके निवास के आसपास गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ESIC ने इनमें से प्रत्येक क्लीनिक के लिए 1,600 वर्ग फुट जगह की तलाश शुरू कर दी है।
