UP : योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों के बाद अब वक्फ संपत्तियों का भी होगा सर्वे

by | Sep 21, 2022 | उत्तर प्रदेश, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में मदरसों के बाद वक्फ संपत्तियों का भी सर्वे होगा. प्रदेश की योगी सरकार ने वक्फ संपत्तियों को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वक्फ के नाम से अभिलेखों को दर्ज किया जाएगा. वक्फ संपत्तियों की पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी. वक्फ की संपत्तियों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सर्वे होगा. शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की भी जांच होगी.
कुछ दिन पहले ही प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किय था. सभी जिलों में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीमों ने मदरसों का सर्वे करना भी शुरू कर दिया है. 15 अक्टूबर तक मदरसों का सर्वे करके शासन को रिपोर्ट सौंपनी है. पूरे प्रदेश में कुल 16,500 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. इनमें से 558 अनुदानित मदरसे हैं और 7,442 आधुनिक मदरसे हैं. इन सभी मदरसों में कुल 19 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. इस सर्वे का विपक्ष की पार्टियों ने विरोध भी जताया है ।

यह न्यूज जरूर पढे