बोईसर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केबिनेट मंत्री रविन्द्र चव्हाण के जन्मदिवस के उपलक्ष में कालजयी फाउंडेशन व चिराग विद्यालय बोईसर द्वारा निशुल्क महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया गया ।
रविवार को चिराग विद्यालय बोईसर में आयोजित इस शिविर में सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।
आरोग्यम धनसंपदा फाउंडेशन एवं उन्नति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल कल्याण के सहयोग से महाआरोग्य एवं शल्य चिकित्सा शिविर में कई रोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया तथा नेत्र जांच व चश्मा वितरण भी किया गया ।
शिविर आयोजक संस्था के अंकुर राउत व चिराग पाटिल के विशेष सहयोग व मेहनत से सैकड़ो जरूरतमंद लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व इलाज का लाभ मिल सका ।

