पालघर में कोरोना के बाद नए लंपी वायरस ने दी दस्तक, जानें कितना खतरनाक है इसका संक्रमण

by | Sep 13, 2022 | गुजरात, देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस18

गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी, समेत कई राज्यों में कहर बरपा रहे लंपी वायरस (लंपी स्किन डिजीज) ने अब पालघर में भी दस्तक दी है। जिले के वाड़ा तालुका से एक संक्रमित मामला सामने आया हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोंडले दिनकर पाड़ा के रहने वाले दुग्ध व्यवसायी के तबेले में वायरस से संक्रमित एक गाय मिली हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया और इससे बचाव के लिए एडवायजरी जारी की गई है। 

पांच किमी का क्षेत्र का किया गया सील

जिला प्रशासन ने खतरनाक वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए प्रभावित इलाके के 5 किमी के क्षेत्र को सील कर दिया है। और इस क्षेत्र के करीब 1100 पशु धन का वैक्सीनेशन किया है।

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक 
लंपी वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को जागरूक करनी विशेष मुहिम छेड़ी है। जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉक्टर पंजाब चौहाण ने बताया कि गुजरात सहित पालघर में अन्य जिलों से आने वाले पशु धन की आवाजाही पर तत्काल रोक लगा दी गई है। पशुओं की जांच के बाद ही जिले के अंदर उनकी इंट्री होगी। उन्होंने बताया कि पशुओं की आवाजाही पर नजर रखने के लिए बोर्डी,उधवा,तलासरी में तीन नाके बनाये गए है। जिनमे तीन डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। चौहाण ने कहा कि ग्रामीणों और दुग्ध व्यवसायियों से संपर्क कर उनसे लगातार संवाद कर उन्हें वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

बता दें कि पालघर जिले में तीन लाख से ज्यादा पशु धन की संख्या है। ऐसे में यहां पशुओं के लिए घातक लंपी वायरस की दस्तक से पशु पालकों की चिन्ताएं बढ़ गई है।

क्या है लंपी वायरस

एलएसडी गांठदार त्वचा रोग है। ये बीमारी गाय, भैंस को होती है। बीमारी मच्छर या खून चूसने वाले कीड़ों से मवेशियों में फैलती है।

बीमारी के लक्षण

पशुओं के संक्रमित होने के दो-तीन दिनों के अंदर मवेशी को हल्का बुखार आता है। इसके बाद शरीर पर गांठदार दाने निकल आते हैं। कुछ गांठ घाव में बदल जाते हैं। मवेशी की नाक बहती है व मुंह से लार आता है तथा दूध कम हो जाता है। इससे गर्भावस्था में मिसकैरेज हो सकता है।

यह न्यूज जरूर पढे