Boisar | ट्रक में लगी भीषण आग,लगा भारी जाम,देखे वीडियो

by | Sep 11, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर हलोली के पास एक ट्रक में भीषण आग लग गई,हादसे में कोई जान हानि की खबर नही है । ट्रक धु धु कर जलने लगा जिससे राजमार्ग का आवागमन ठप्प हो गया ।


यह घटना करीबन 6:35 के आसपास की है जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस तो पहुंच गई,परन्तु अग्निशमन दल की गाड़ी मौके पर नही पहुंची थी,बोईसर से अग्निशम की गाड़ी इस घटना के एक घंटे बाद रवाना हुई है । हाइवे पर आये दिन वाहनों में आगजनी की घटना सामने आने के बाद भी आज भी सबकुछ जलकर खाक होने के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती है ।

यह न्यूज जरूर पढे