बोईसर: मुस्लिमों ने गणेशभक्तो पर पुष्पवर्षा कर पेश की सौहार्द्र की मिसाल

by | Sep 10, 2022 | पालघर

हेडलाइंस 18

बोईसर के अवध नगर इलाके में गणेशभक्तो का शुक्रवार को मुस्लिमों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही भक्तों को फूल,खजूर, पानी की बोतल भी वितरित की। गणेश भक्तों के स्वागत की व्यवस्था करने वाले मुक्करम खान ने कहा कि गणेश भक्तों का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।देश में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम समाज को आगे आकर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए। जिससे समाज मे सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर पीआई सुरेश कदम सहित अन्य पुलिसकर्मियों का भी स्वागत किया गया।

यह न्यूज जरूर पढे