पालघर के रुद्राक्ष पाटिल का शानदार प्रदर्शन, 10 मीटर राइफल शूटिंग में भारतीय टीम में चयन,खेलेंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप

by | Sep 9, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

मुंबई : महाराष्ट्र के रुद्राक्ष पाटिल (Rudraksh Patil) ने ओलंपियन ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर को 16-6 के अंतर से हराकर एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल टी 6 राष्ट्रीय शूटिंग चयन टेस्ट जीता है। रुद्राक्ष और ऐश्वर्या आठ सदस्यीय सेमीफाइनल में क्रमश: 261.9 और 261.3 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले, 392-मजबूत क्वालीफाइंग क्षेत्र में, रुद्राक्ष ने वायु सेना के रवि कुमार के पीछे दूसरे स्थान पर रहने के लिए 630.2 अंक बनाए। रवि ने 630.7 अंकों के साथ राउंड जीता जबकि ऐश्वर्या 629.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

इसके अलावा राजस्थान (Rajsthan) के यशवर्धन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। यशवर्धन ने जूनियर पुरुष और युवा पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल T6 स्पर्धाओं में जीत हासिल की। जूनियर पुरुष फाइनल में, उन्होंने रुद्राक्ष को 17-7 से हराया, जबकि युवा वर्ग में उन्होंने आंध्र प्रदेश की मदिनी उमामहेश को 17-15 से हराया। दिल्ली डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में, हरियाणा के कशिश मेहरा ने पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल T5 ट्रायल में कुल 587 अंकों के साथ जीत हासिल की।

रुद्राक्ष पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल (Balasaheb Patil) के छोटे बेटे हैं और उन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुछ महीने पहले जर्मनी के सेहुल में आयोजित आईएएसएस जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। इस स्पर्धा में रुद्राक्ष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में यह उनका दूसरा गोल्ड मेडल था। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट में 8 स्वर्ण पदक जीते थे। रुद्राक्ष ने इस बार फाइनल स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल मैच में अपनी छाप छोड़ी।

रुद्राक्ष ने राइफल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। इस सब के लिए रुद्राक्ष के परिवार ने इस उनका काफी साथ दिया। रुद्राक्ष के पिता बालासाहेब पाटिल भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में अधिकारी हैं। वर्तमान में वे पालघर के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि मां हेमांगिनी पाटिल परिवहन विभाग में नवी मुंबई वाशी में उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

यह न्यूज जरूर पढे