रत्नागिरी : शहर में रामसापीर की पैदल यात्रा का आयोजन रखा गया, मंगलवार भादवा महिने की ग्यारहस को पैदल यात्रा का आयोजन किया गया ।
राममन्दीर रत्नागिरी से सुबह बाबा के भक्तो ने पैदल यात्रा की शुरुआत जय जयकारो के साथ मुख्य मार्ग होते हुए, मारूती मंदिर, कुवारबाग रेलवेस्टेशन होते हुए पैदलयात्रा पारस नगर रामसापीर मंदिर तक पहुंची । इस पैदल यात्रा में सभी 36 कॉम के भक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई ।
बाबा के मंदिर में महाआरती पुजा व ध्वजा चढ़ाया गया ,हर वर्ष ध्वजा नामदेव छीपा समाज रत्नागिरी के भक्त दिनेश नामा रोपची वाले की तरफ से चढ़ाया जाता है । बाबा के दरबार के भक्तों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, गायक धनराज चौधरी, लक्ष्मण महाराज, रमेश माली, ओगड राम देवासी ने अपनी मधुर आवाज में भक्तों का मन मोहा ।