पत्रकारों का एक शिष्ट मंडल ने पत्रकारों की सुरक्षा हेतु ज्ञापन दिया

by | Sep 6, 2022 | उत्तर प्रदेश

शिवशंकर शुक्ल

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को पत्रकारो ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया।
उक्त ज्ञापन हिंदी दैनिक समाचार पत्र भारत कनेक्ट के जिला ब्यूरो अजीत सिंह पर असामाजिक तत्वों ने पिछले माह के 28 अगस्त की शाम को जानलेवा हमला कर दिया था जिससे पत्रकार सिंह गंभीर रूप से घायल होगये । तत्काल ओबरा थाने में मामला दर्ज कराया।पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार तो कर लिया मामूली धाराएं पुलिस द्वारा लगाए जाने से दूसरे दिन छूट गए।पत्रकार अजीत सिंह ने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है की अपराधी जमानत पर बरी होने के बाद दुबारा पत्रकार व उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकिया दे रहे है। उन्हें कानून या पुलिस का कोई भय नही है । थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली पर शंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है की जो धाराएं लगाई गई है वे अपराधियों को बचाने के लिए ।सोमवार को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को पीड़ित पत्रकार अजीत कुमार सिंह व जिले के पत्रकारो ने मिलकर ज्ञापन सौपते हुए पत्रकारो पर हो रहे हमले पर नाराजगी जताई साथ ही सुरक्षा की मांग की ।

यह न्यूज जरूर पढे