पालघर | बेटे ने की आत्महत्या,शव देखकर मां ने भी लगाया मौत को गले

by | Sep 3, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर के केलवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ही परिवार के दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक कांद्रे भूरे गांव में अपने बेटे के शव को देखकर कुछ देर बाद ही 40 वर्षीय महिला ने भी मौत को गले लगा लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब को हुई ,शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक की मां कल्पना बेटे को पड़ोस के एक खेत में मृत पड़ा हुआ पाया और इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने अधिकारी ने बताया की इस घटना के बाद कल्पना के पति और परिवार ने इस बारे में पुलिस सूचित किये बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया.पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस पता लगाएगी की इस बारे में सूचित क्यों नहीं किया, जानकारी जुटाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी, मामले की जांच जारी है ।

यह न्यूज जरूर पढे