पालघर का महाठग चढ़ा पुलिस के हत्थे ,सस्ते दामों पर फ्लैट बेचने के नाम पर कई लोगो को लगाया लाखो का चूना

by | Sep 2, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; क्राइम ब्रांच 03 यूनिट ने विरार में हाउसिंग डॉट कॉम पोर्टल से ऑनलाइन सस्ती दरों पर फ्लैट उपलब्ध होने का विज्ञापन देकर ठगी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में 6 ठगी के मामलो का खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है।

पुलिस ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि,मीरा-भाईदार, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के नालासोपारा क्षेत्र में हाउसिंग डॉट कॉम पोर्टल पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध फ्लैटों का विज्ञापन देकर आम नागरिकों को ठगने का एक गिरोह पिछले कुछ महीनों से सक्रिय था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता स्नेहा प्रमोद भालेकर ने एस.एस.इंटरप्राइजेज के मालिक शेखर सिंह, फ्लैट के मालिक नसीम खान, शिफा अली, अल्ताफ शेख और वांछित आरोपी सभी एक दूसरे की मिलीभगत से धोखाधड़ी के इरादे से शिकायतकर्ता से 8.5 लाख रुपये की ठगी कर धोखाधड़ी के मामले में नालासोपारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त अपराध की जांच क्राइम ब्रांच सेल-3 को सौंप दी गई है। इससे पहले इस अपराध में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था और उक्त अपराध के मुख्य आरोपी को गुप्त मुखबिर से इसकी जानकारी मिली थी,जिंसके बाद आरोपी मो.अय्युब याकुब शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक,गहन पड़ताल करने पर उसने गिरफ्तार आरोपितों के साथ मिलकर उन आम नागरिकों की जासूसी करने की साजिश रची, जो सस्ते दर पर मकान खरीदना चाहते थे और नालासोपारा पश्चिम क्षेत्र के यशवंत गौरव क्षेत्र में सस्ते दामों पर फ्लैट बेचने का नाटक कर विभिन्न फर्मों के नाम से उनसे संपर्क किया.यह पाया गया है कि फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके फर्जी बैंक खाता खोलकर उक्त फ्लैट की खरीद लेनदेन के लिए धन धोखाधड़ी से स्वीकार किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मो.अय्यूब याकूब शेख को नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एक अपराध में गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।

यह न्यूज जरूर पढे