फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आने वाली अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट से सावधान, लड़कियों के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर 12 साल की बच्ची को अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी देने के आरोप में तौसीफ़ खान गिरफ्तार

by | Sep 1, 2022 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस18
सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक,वाट्सएप,ट्वीटर और इंस्टाग्राम का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन सोशल मीडिया साइट्स के फायदे के साथ-साथ लोगों को इनके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ रहे है। एक 21 वर्षीय व्यक्ति को लड़कियों के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाने और अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी देने के आरोप में साइबर क्राइम सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तौसीफ खान के रूप में हुई है, जो मीरा रोड निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार तौसीफ मोनिस खान ने पहले एक लड़की नाम पर फर्जी आईडी बनकर 12 साल की किशोरी से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर दोस्ती की। फिर उसी आईडी पर उसके साथ अश्लील चैट करने लगा और फिर लड़की को जबरदस्ती अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें लेने के लिए मजबूर किया। और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे बार-बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो देने के लिए धमकाने लगा। जिसके बाद घबराकर पीड़िता ने आपबीती घर वालो को बताई तो परिजनों ने मामले की शिकायत तुरंत साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने काशी-मीरा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


फेसबुक, वाट्सएप,ट्वीटर और इंस्टाग्राम का प्रयोग करने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। किसी महिला या युवती के साथ अगर सोशल साइट्स पर ऐसी कोई घटना हुई है या हो रही है, तो वे तुरंत अपनी शिकायत निकटतम पुलिस स्टेशन मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट, साइबर क्राइम सेल या www.cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।


विजयकांत सागर-उपायुक्त क्राइम ब्रांच

यह न्यूज जरूर पढे