बोईसर : आज के समय में सभी को प्रयास करना चाहिए कि अपने बच्चों को शुरू से ही भगवत गीता पढ़ाने के प्रति प्रेरित करें जिससे उनमें देवी गुण का संचार हो सके। आने वाला समय महा परिवर्तन का समय है। इसलिए भगवान श्रीकृष्ण की दुनिया में चलने के लिए हमें भी अपने आप में परिवर्तन लाना होगा। परिवर्तन के लिए आध्यात्मिकता का सहारा जरूरी है।
छोटे बच्चे जो कुछ भी सीखते हैं उसे वह हमेशा याद रखते हैं। बच्चों का बचपन उनके भविष्य की नींव होती है। ऐसे में बच्चों को कम उम्र में माता-पिता को बच्चों को अच्छी बाते सीखानी चाहिए। जिससे उनकी जिदंगी बेहतर बनें। अगर आप अपने बच्चे को ज्ञान देना चाहते है तो श्रीमद भागवत गीता जो ज्ञान का अनमोल भंडार है उसे अपने बच्चों को जरूर सुनाए या फिर उन्हें पढ़ाएं। भागवत गीता के ये वचन न केवल बड़े लोगों बल्कि आपके बच्चे का सही मार्गदर्शन करेंगी।
Children’s to join Online class on Zoom on September 4 Sunday
Language:-Hindi
Speaker Sarita Mataji
Book:-Values of life.
Topic: Chapter 4 (Living on Mother Nature’s Gifts)
Meeting ID: 463 795 6024
Passcode: Haribol
Time: 2pm
Link for Hindi language 👉Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/4637956024?pwd=V6mkwT6abDB1QTYoxnVWuAQPneU2xB.1
👉Join for class in English Language
Speaker:-Premshankar Pr
Meeting ID: 766 099 3889
Passcode: 108
Time:- 1 pm.
Link for English language👇
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/7660993889?pwd=kJd7O6wKbd7OAmBj7FNxfHPrZkfIGK.1

इसी कड़ी में सभी वयस्क व वरिष्ठ लोगो के लिए भी अब बोईसर शहर में इस्कॉन बोईसर द्वारा भगवद गीता का कोर्स शुरू किया जा रहा है जो हिंदी (Hindi) व अंग्रेजी (English) दोनो भाषा मे पढ़ाया जाएगा । आने वाली 11 सितंबर को पहला सीजन व उसके बाद 16 से 18 सितंबर को शाम 7 से 9 बजे तक का समय रहेगा । प्रवक्ता गंगा नारायणदास (N.I.T.) द्वारा खुशी की खोज,आत्मा का अस्तित्व,भगवान का अस्तित्व,भगवान है तो इतने धर्म क्यो है,समस्याओं का अंत व गीता का ज्ञान दैनिक जीवन मे कैसे उतारे इन मुख्य बिंदुओं पर शिक्षा दी जाएगी ।
यह शिक्षा परमाणु नगर,जगन्नाथ मंदिर के समीप बोईसर में दी जाएगी,जो भी जुड़ना चाहते है वो 8830117893 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है ।

