मुंबई : राजस्थान नामदेव छीपा समाज अपने समाज के भव्य भवन निर्माण को लेकर कई वर्षों से बेसब्री से इंतजार कर रहा है । अब ये सपना सच्च होने में ज्यादा दिन दूर नही है ।
समाज के इस भवन निर्माण को लेकर श्री राजस्थान नामदेव छीपा समाज द्वारा 28 अगस्त रविवार को अम्बेश बेंक्यूट, न्यू गोल्डन वेस्ट रोड भायंदर ईस्ट में समाज की विशेष साधारण सभा रखी थी, इस सभा में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ व युवा समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । संस्था के अध्यक्ष जसराज सोलंकी ने समाज को सम्बोधित करते हुए भूखंड पर भवन निर्माण सम्बंधित सभी जानकारी व अनुमानित खर्च सहित फंड जुटाने के बारे समाज को विस्तृत जानकारी दी ।
साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शेषमल भाटी ने भवन निर्माण हेतु पूरी समाज को आगे आने के लिए निवेदन किया व इस कार्य मे पूरी पारदर्शिता रखने पर जोर दिया उसके बाद जमीन से सम्बंधित राजस्व कार्य को शुरू से देखने व विशेष सहयोग देने वाले समाजसेवी हसमुख गहलोत ने भवन निर्माण हेतु आगामी सभी प्रकिया को साझा किया व समाज के बीच भूखंड सम्बंधित जो भी शंकाएं थी उसे विस्तृत जानकारी देकर दूर की व इस कार्य के लिए पूरा से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
इस साधारण सभा मे भवन निर्माण कमेटी का गठन किया गया जिसमें मुख्य संस्था के साथ एक 15 सदस्य जॉइंट कमेटी बनाई जिसमे शेषमल भाटी,संजय भाटी,गोविंदकुमारCA,जसराज सोलंकी,मदनलाल CA,भरत परमार,माणकचन्द पायक,गोविंद परमार,भरत परिहार,योगेश कुमार,महेश भाटी,जगदीश परिहार,दिनेश गहलोत,इंदरमल चौहान,बाबूलाल राठौड़,अनिल भाटी व कांतिलाल भाटी का समावेश है । सभी सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई गई ।