पालघर | जनसाधारण के लिए अपने प्रण पर अडिग संतोष जनाठे जिले की जनता के हित मे ले सकते है बड़ा निर्णय,पढ़े पूरी खबर

by | Aug 20, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

बोईसर भाजपा के दहीहंडी महोत्सव में मंच पर फर्श पर बैठे नजर आए संतोष जनाठे

पालघर : बोईसर शहर में भाजपा बोईसर मंडल द्वारा आयोजीत दहिहंडी महोत्सव के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पालघर जिल्हा संघटन महासचिव व पालघर लोकसभा के सयोंजक संतोष जनाठे पालघर जिले में आम जनता के लिए अस्पताल को लेकर उनके द्वारा ली गई प्रतिज्ञा को कायम रखते हुए जिला के सर्वसाधारण जनता के हित में इतने बड़े कार्यक्रम के मंच पर फर्श पर बैठे दिखाई दिए.


संतोष जनाठे ने लिए प्रण में उन्होंने जब तक पालघर जिला रुग्णालय नही बनेगा तबतक किसी भी उच्चासन पर नही बैठने का उन्होने ठान लिया है और पिछले पाच महीने से वह कोई भी कार्यक्रम हो या घर हो या कार्यालय हो वहा या तो निचे जमीन पे बैठते है या फिर खडे रहकर ही अपने काम को अंजाम देते है. उनके इसी अंदाज को देखकर जनता अचंभित हो रही है और लोगो के बीच जमकर चर्चा हो रही है कि अपना नेता ऐसा ही होना चाहीये.

पालघर जिले में हॉस्पिटल को लेकर मैंने उच्चासन पर नही बैठने का करीबन 5 महीने पहले प्रण लिया है जिस पर अभी भी अडिग हु,पालघर जिले की जनता के हित मे इस विषय पर गणेश जयंती के बाद पालघर जिला रुग्णालय,बोईसर ग्रामीण रुग्णालय, सफाले ग्रामीण रुग्णालय,मनोर ट्रॉमा केअर सेंटर के बारेमे मेरे ओर से कुछ ठोस कदम व बड़ा निर्णय लिया जाएगा
संतोष जनाठे, भाजपा नेता

यह न्यूज जरूर पढे