पालघर | राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ द्वारा दहानू में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा,बोईसर में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

by | Aug 16, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ बोईसर इकाई द्वारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अमृत महोत्सव के अभियान के अंतर्गत तहसील अध्यक्ष रवि सिंह एवं बोईसर शहर अध्यक्ष विक्रम सैनी के नेतृत्व में बालाजी कंपलेक्स में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अनिल रावल मौजूद रहे एवं प्रदेश प्रभारी राजेश राठौर,जिला अध्यक्ष ललित माली, संगठन मंत्री राजेश वर्मा, जिला मीडिया आईटी सेल प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष यजुवेंद्र सावे , जिला महामंत्री रोहित सिंह, विनोद पोद्दार ,कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन ,सुनील पाटिल, तहसील सदस्य सत्येंद्र यादव , जिला सदस्य पुष्पा तिवारी, संगीता जायसवाल एवं ब्लॉक सचिव उज्जवला कनाडे उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में अनिल रावल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस मौके पर बालाजी कॉम्प्लेक्स सभी रहवासी उपस्थित रहे एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।

दहानू में राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा

राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ दहानू इकाई द्वारा सोमवार को स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के अभियान के तहत सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली द्वारा तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया । संघ के जिला प्रभारी मालू भाई भरवाड ,जिला उपाध्यक्ष परेश भरवाड़, तहसील अध्यक्ष विजय राजपूत एवं तहसील प्रभारी सुनील यादव द्वारा आशवा हनुमान मंदिर से सावटा होते हुए परनाका वाया आगर से ईरानी रोड से सागर नाका तक लगभग 15 किलोमीटर की लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।


जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल रावल एवं राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के प्रदेश ,जिला कार्यकारिणी,ब्लॉक एवं तहसील कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे. तिरंगा यात्रा का समापन सागर नाका पर देशभक्ति गीतों के माध्यम से एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया।

यह न्यूज जरूर पढे