पूर्व विधायक विनायक मेटे पंचतत्व में विलीन,पत्नी ने की जांच की मांग,पालघर पुलिस ने ट्रक चालक को लिया हिरासत में

by | Aug 16, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर: पूर्व विधायक विनायक मेटे की मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में मौत (Death) हो गई. उनके पार्थिव शरीर का आज बीड में अंतिम संस्कार किया गया।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दारेकर, बावनकुले के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे ।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल मराठा आरक्षण को लेकर बैठक बुलाई थी. विनायक मेटे रात में इस बैठक के लिए निकले थे। बीड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विनायक मेटे ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और मुंबई के लिए रवाना हो गए। इस बार सुबह पांच बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के ड्राइवर ने बताया कि हादसे के एक घंटे बाद भी उन्हें मदद नहीं मिली. आखिरकार उन्होंने मुंबई के एमजीएम अस्पताल में अंतिम सांस ली।

विनायक मेटे की कार के चालक एकनाथ कदम ने दी जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसकी जांच की। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस ट्रक से हादसा हुआ वह पालघर जिले के कासा का है. उस ट्रक का नंबर डीएन 09 पी 9404 है। ट्रक चालक का नाम उमेश यादव बताया जा रहा है. पालघर पुलिस इस ट्रक को जब्त करने गुजरात के वापी के लिए रवाना हुई थी। ट्रक मालिक को ट्रक की शिनाख्त के लिए साथ ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुटी है ।

यह न्यूज जरूर पढे